रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर जिले के वार्ड क्रमांक 41 डब्लूआर एस कॉलोनी निवासी श्रीमती तुलसी देवी का सामान्य राशन कार्ड बना था, लेकिन नए राशन कार्ड बनाने के लिए उन्होंने आवेदन किया था. कार्ड बनने के बाद भी नहीं मिल रहा था, तभी उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्हें तुरंत नया राशन कार्ड जारी कर दिया। राशन कार्ड मिलने पर श्रीमती तुलसी देवी ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
राशन कार्ड बनने के बाद भी नहीं मिला, कॉल सेंटर की मदद से हाथ में आया कार्ड
Related Posts
Add A Comment