भोपाल । भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो के बाद एक और नए हवाई अड्डे की सौगात एमपी को सितम्बर पहले सप्ताह तक मिल जाएगी। डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा है कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में डेवलप किया जा चुका है और अगस्त के अंतिम दिनों में या सितम्बर के पहले हफ्ते में इसका लोकार्पण हो जाएगा। एयरपोर्ट के लोकार्पण में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे और वे खुद भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट के लोकार्पण में वर्चुअली शामिल हो सकते हैं।
मंत्रालय में मंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा से भोपाल, दिल्ली, मुंबई के लिए 72 सीटर विमान यहां से चलने लगेंगे। इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद विन्ध्य क्षेत्र के रीवा, सीधी, सतना, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल और अन्य आसपास के जिलों के लोगों को विमान सेवा का लाभ मिलने लगेगा। यूपी के इलाहाबाद और मिर्जापुर जिले भी रीवा के करीब हैं, इसलिए यहां के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे जो रीवा होकर एमपी के बड़े शहरों और अन्य राज्यों में जाते हैं। इस एयरपोर्ट को सतना जिले के नागरिकों की सुविधा के हिसाब से भी डेवलप किया गया है। डिप्टी सीएम शुक्ल ने बताया कि इस एयरपोर्ट का काम पूरा हो गया है। इसके लिए तय लागत से 87.50 लाख रुपए की जरूरत और पड़ी थी जिससे भू अर्जन की राशि का भुगतान किया जाना था। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मोहन सरकार ने इस राशि का भी अनुसमर्थन कर दिया है और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्दी ही एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इस एयरपोर्ट पर बड़े विमान नहीं उतरेंगे। भविष्य में इसके लिए काम किया जाएगा।
रीवा एयरपोर्ट पर बनाए गए टर्मिनल भवन का कुल क्षेत्रफल 750 वर्ग मीटर है। विस्तार परियोजना का शिलान्यास पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 15 फरवरी 2023 को किया गया था।
Related Posts
Add A Comment