नई दिल्ली । सेक्टर 125 में हाइबॉक्स नाम से चल रही पंजीकृत कंपनी स्टाफ पर सेक्टर 44 के हर्ष कंसल ने 15 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। युवक से प्रतिदिन एक प्रतिशत लाभ होने का झांसा देकर धनराशि निवेश की गई। अब कंपनी और स्टाफ कार्यालय बंद कर भाग गए। पीड़ित युवक ने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। हर्ष कंसल ने बताया कि तीन माह पहले हाय बॉक्स कंपनी का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन के अनुसार प्रतिदिन एक प्रतिशत और महीने में 30 प्रतिशत लाभ होने का झांसा दिया था। युवक ने शुरुआत में दो-तीन लाख रुपए में निवेश किये। कंपनी ने पूरा मुनाफा दिया। इसी लालच में आकर युवक ने 15 लाख रुपए निवेश कर दिया। 5 अगस्त को 17.50 लाख रुपये का भुगतान होना था लेकिन अब कंपनी और स्टाफ मौके से भागा हुआ है। इससे पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का पता चला।
Related Posts
Add A Comment