नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया 14 अगस्त को पदयात्रा निकाल कर दिल्ली के लोगों से मुखातिब होंगे। इसकी जानकारी देते हुए आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सोमवार को विधायकों के साथ बैठक की जाएगी। मंगलवार को पार्षद मनीष सिसोदिया से मिलेंगे। 14 अगस्त को मनीष सिसोदिया पदयात्रा निकालकर दिल्ली के लोगों से मुलाकात करेंगे। पाठक ने कहा कि देश की जनता के सामने यह बात स्पष्ट हो गई है कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी का एकमात्र एजेंडा है आप पार्टी को रोकना, बाधित करना और तोड़ना है। ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पार्टी मजबूत हुई है, अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हर राज्य में आगे बढ़ रही है।
पाठक ने कहा कि हम लोगों से मिलेंगे और दिल्ली के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी दिल्ली सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को पद देने पर विचार कर रही है, पाठक ने कहा कि आने वाले समय में इस मामले पर बातचीत होगी और अरविंद केजरीवाल फैसला लेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूरी तैयारी चल रही है। अब तक 40-50 बैठकें की हैं, सभी प्रमुख नेता वहां जा रहे हैं। हरियाणा चुनाव एक बेहद रोमांचक चुनाव होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सिसोदिया ने अपने घर पर आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज शामिल थे।
बता दें दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। शनिवार को अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से अत्याचार के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया था।
Related Posts
Add A Comment