बिलासपुर । यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे सुरक्षा बल (क्रक्कस्न), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 2025 में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा की शुरुआत की है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य यात्रियों से जुड़े अपराधों, जैसे सामान चोरी और पाकेटमारी, को रोकना और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना है। अभियान के तहत बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पिछले वर्ष की घटनाओं का गहन विश्लेषण कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है साथ ही, रेलवे सुरक्षा बल की गुप्तचर शाखाओं को भी सक्रिय किया गया है। हाल ही में, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर एक सप्ताह के भीतर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी मोबाइल चोरी और पाकेटमारी जैसे अपराधों में शामिल पाए गए है। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए शासकीय रेलवे पुलिस (त्रक्रक्क) को सौंपा गया है। रेलवे सुरक्षा बल के इस प्रयास से यात्री राहत महसूस कर रहे हैं। यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे जोश और समर्पण के साथ जारी रहेगा।
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा: रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई 19 अपराधी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment