नई दिल्ली। अब दुनिया भर के सभी देश डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की तरह रुख कर रहे हैं और इसको मजबूत करने में लगे हैं जो देश आगे हैं, वहां इंटरनेट की स्पीड अन्य देशों से कहीं तेज है। इस साल की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की सूची जारी हुई है और इसमें मध्य-पूर्व और एशिया के देश सबसे आगे हैं। वहीं अमेरिका और भारत जैसे देश काफी पीछे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सबसे तेज इंटरनेट चलता है। राजधानी दुबई में इंटरनेट स्पीड 100 गुना तेज है। यहां मोबाइल इंटरनेट की मीडियन स्पीड 442 एमबीपीएस है। 358 एमबीपीएस के साथ कतर दूसरे, 264 के साथ कुवैत तीसरे, 172 के साथ बुल्गारिया चौथे और 162 एमबीपीएस के साथ डेनमार्क 5वें स्थान पर है। साउथ कोरिया 148 छठवें, नीदरलैंड 147 सातवें, नॉर्वे 145.74 एमबीपीएस के साथ आठवें स्थान पर हैं। वहीं 139.58 एमबीपीएस के साथ चीन और 134.14 एमबीपीएस के साथ लग्जमबर्ग सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले देशों में नौवें और 10वें स्थान पर है। लिस्ट में 123.63 एमबीपीएस स्पीड के साथ अमेरिका 13वां, वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 262.59 एमबीपीएस के साथ छठे स्थान पर है।
90 करोड़ यूजर्स के साथ भारत चीन के बाद सबसे बड़ा देश है, लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में यह चीन से बहुत पीछे है1 भारत इस सूची में 25वें स्थान पर है और देश में मोबाइल इंटरनेट की मीडियन डाउनलोड स्पीड 100.78 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 9.08 एमबीपीएस है। बीते कुछ समय से भले ही देश में इंटरनेट स्पीड में इजाफा हुआ है, लेकिन अभी भी यह टॉप स्पीड वाले देशों से बहुत पीछे है। ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 63.55 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दुनियाभर में 91वें नंबर पर है।
सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों में भारत-अमेरिका बहुत पीछे, यूएई टॉप पर
Related Posts
Add A Comment