IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं. मेलबर्न में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा. पहली पारी में सस्ते में लौटने के बाद वे दूसरी पारी में भी ज्यादा रन नहीं बना उसके. उन्हें ट्रेविस हेड ने अपने जाल में फंसाया. हेड की गेंद पर उन्होंने मिचेल मार्श को कैच थमा दिया. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने जो जश्न मनाया उसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ट्रेविस हेड पर ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद गंदे इशारे करने का आरोप लगा है.
हेड ने पंत को किए गंदे इशारे?
ट्रेविस हेड के गंदे इशारे वाले सेलिब्रेशन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. भारतीय पारी का 59वां ओवर ट्रेविस हेड ने डाला. इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ ने छक्के के लिए शॉट खेला. हालांकि गेंद बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे मिचेल मार्श ने लपक ली. पंत का विकेट लेते ही हेड ने ऐसा जश्न मनाया जैसा शायद आज तक किसी दूसरे गेंदबाज ने नहीं मनाया होगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा है, "ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने एक अनोखा जश्न मनाया".
इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे पंत
ऋषभ पंत इस सीरीज में कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं. उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 154 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से पहले टेस्ट में 38, दूसरे टेस्ट में 49, तीसरे टेस्ट में 9 और मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 58 रन निकले. इस दौरान पंत एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी तब भी पंत सस्ते में अपना विकेट फेंक कर पैवेलियन लौट गए.
मेलबर्न में हेड का बल्ला भी रहा खामोश
ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को आउट करके बड़ा विकेट अपने नाम किया. हालांकि बल्ले से वे कोई कमाल नहीं दिखा सके. हेड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मेलबर्न टेस्ट से पहले तक सीरीज में दो शतक जड़कर वे 409 रन बना चुके थे. लेकिन मेलबर्न की दोनों ही पारियों में उन्होंने दर्शकों को निराश किया. पहली पारी में हेड का खाता भी नहीं खुला. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. उन्हें दोनों ही बार जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया.