हिसार। सीआईए ने सेवानिवृत्त सिपाही के बेटे विनोद नगर निवासी सुरेंद्र की ईंट से चोटे मार हत्या मामले में पकड़े तीन आरोपित कैंची चौक निवासी सूरज उर्फ धोलू, धक्का बस्ती निवासी मोहित और अजय उर्फ कालू को बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से इन्हें दो दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपितों सूरज उर्फ धोलू, मोहित और अजय उर्फ कालू ने सुरेंद्र की ईंटों से चोंटे मारकर हत्या की थी। आरोपित सूरज ने शराब के नशे में न्यू जवाहर नगर के नजदीक सुरेंद्र से बीड़ी मांगी और न देने पर तीनों ने मिलकर सुरेंद्र को ईंटों से चोट मार कर हत्या कर दी थी।
थाना एचटीएम में विनोद नगर निवासी पुलिस विभाग के रिटायर्ड सिपाही रामनिवास ने मंगलवार को केस दर्ज करवाया था कि उनका बेटा 34 वर्षीय सुरेंद्र रायपुर रोड पर हेयर सैलून की दुकान पर काम करता था। सोमवार दोपहर को करीब दो बजे उसका बेटा खाना खाकर घर से दुकान पर काम करने के लिए गया था। शाम को घर वापस नहीं आया।
मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे न्यू जवाहर नगर निवासी बलजीत ने बताया कि सुरेंद्र की अज्ञात लोगों ने ईंट पत्थर मारकर हत्या के बाद न्यू जवाहर नगर के साथ लगते सेक्टर 1-4 की जमीन की झाड़ियों में फेंका हुआ था।
वह स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा। सुरेंद्र का करीब तीन साल पहले साहिल, मोनू, रोहित, मोहित, काकू, मोनू सूर्यनगर व विक्रम के साथ झगड़ा हुआ था। उसे शक है कि पुरानी रंजिश रखते हुए इन्होंने सुरेंद्र की हत्या की है।