भोपाल । मप्र में बीते कई सालों से शासकीय बसों की परिवहन सेवा ठप है। बसों को फाइलों से निकालकर सडक़ पर उतारने की कवायद पिछले कई महीनों से चल रही है। लेकिन अब तक जनता को इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल सका है। इस बीच शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इसे लेकर बड़ी बात कह दी है, जिससे अब यह लग रहा है कि बहुत जल्द ये बसें सडक़ों पर फर्राटा भरते देखी जा सकेंगी।
दरअसल, मप्र सरकार के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय में जो मप्र सडक़ परिवहन की बसों को बंद कर दिया गया था, अब मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जल्द मध्य प्रदेश में शासकीय बसे दौड़ेंगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस पर मंथन चल रहा है। जल्द मप्र में सरकारी बस सेवा शुरू होगी। जिससे आम आदमी को आवागमन में सुविधा होगी।
Related Posts
Add A Comment