भोपाल। अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाली नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। फिलहाल कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी जॉच की जा रही है। पूलिस ने बताया की 27 वर्षीय शिवानी बलिया की शादी निजी काम करने वाले बृ्जेश से हुई थी। पति के साथ इलाके में स्थित सुभाष कॉलोनी में रह रही नवविवाहिता ने बीती सुबह करीब साढ़े दस बजे पति से नाश्ते के लिये पोहा-जलेबी लाकर देने को कहा था। बृजेश उसके लिये नाश्ता लेने के लिये बाहर चला गया,उसके जाने के बाद शिवानी ने फांसी लगा ली। नाश्ता लेकर वापस लौटे पति ने उसे फंदे पर लटका देख जैसै-तैसै नीचे उतारकर इलाज के लिये फौरन ही हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है की शुरुआती जॉच में मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सकें। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण जॉच के लिये मर्ग डायरी एसीपी को सौंपी गई है। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही साफ हो सकेगा की नवविवाहिता ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया। अधिकारियो का कहना है की जॉच के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी।
Related Posts
Add A Comment