साहिबगंज।झालसा के निर्देश पर साहिबगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से शनिवार को विशेष लोक आदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित लोक अदालत की विभिन्न बेंचो में कुल 44 वादों का निबटारा किया गया और 10600 रुपए का सेटलमेंट हुआ।लोक आदालत में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय वीरेंद्र श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय शेखर कुमार,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश तुषार आनंद, न्यायिक दंडाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी तुषार कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुमित कुमार वर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता व पीएलबी ने भाग लिया।
Related Posts
Add A Comment