रांची। सीएम हेमंत सोरेन लगातार चौथी बार शपथ ग्रहण करते ही झारखंड की महिलाओं को शानदार तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। हेमंत सोरेन नई सरकार के गठन के साथ ही दिसंबर में मईयां सम्मान योजना के तहत 1000 के बजाय 2500 रुपए की पहली और योजना के तहत पांचवी किस्त महिलाओं के खाते में डालेंगे। आचार संहिता लगने से पहले कैबिनेट में राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था। नवंबर माह में सबके खाते में 1000 रुपए की राशि डाली गई थी। अब समाज कल्याण विभाग 2500 रुपए भेजने की तैयारी कर रहा है।
मईयां सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जारी है। ऐसे में 11 दिसंबर तक लाभ पाने वालों के खाते में मईयां सम्मान योजना के तहत बढ़ी हुई राशि की किस्त डालने की उम्मीद है। इसकी तैयारी विभाग कर रहा है। वहीं लगातार चल रहे रजिस्ट्रेशन के तहत माना जा रहा है कि 57 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना में शामिल हो सकती हैं।
Related Posts
Add A Comment