झांसी। झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (नीकू) में लगी आग से 10 मासूम बच्चों की मौत ने परिजनों को जिंदगी भर ना भुलाने वाला दर्द दे दिया है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि मेडिकल प्रशासन की लापरवाही इस घटना की मुख्य वजह है। इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन उन्हें सही जानकारी नहीं दे रहा है। आग लगने के बाद जिन बच्चों को बचाया गया, उनके बारे में भी कोई सही सूचना नहीं दी जा रही है। टैग हटने के कारण परिजन अपने बच्चों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। कई लोगों ने डीएनए परीक्षण की मांग उठा दी है।
आग लगने के दौरान परिजन अफरा-तफरी में बच्चों को बचाने के लिए दौड़े पड़े। कुछ बच्चों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि कौन सा बच्चा किसका है। एक पिता ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन शव नहीं सौंपा गया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट जैसी घटना पहले भी हुई थी, लेकिन इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया गया।
आगजनी के बाद परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर किया है। उनका कहना है कि नवजात बच्चों को उचित देखभाल नहीं मिली। इसका मुख्य कारण अस्पताल प्रशासन और लापरवाह अधिकारी जिम्मेदार है। पहले भी हुई शॉर्ट सर्किट की घटना को नजरअंदाज किया गया, अगर तभी इसका सुधार किया गया होता, तब ये भयावक त्रासदी नहीं होती।
परिजनों का कहना हैं कि शवों की पहचान को लेकर स्थिति अस्पष्ट है। डीएनए परीक्षण की मांग तेज हो गई है, ताकि परिजन अपने बच्चों के बारे में निश्चित जानकारी प्राप्त कर सकें। वहीं घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन और सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए। प्रशासन को पारदर्शी तरीके से मृत और घायल बच्चों के परिजनों को जानकारी देनी चाहिए।
Related Posts
Add A Comment