भोपाल। पुलिस महानिदेशक म.प्र द्वारा संपूर्ण प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों व इनके तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में कार्यवाही करते हुये थाना क्राइम ब्रांच की टीम को अपने विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की न्यू विक्की ढाबा के पास बरखेड़ा सालम जोड़ थाना खजूरी सड़क भोपाल के पास स्कोडा सुपर डीएल- 8सीएएफ- 8092 गाड़ी में अवैध मादक पदार्थो के तस्कर गाड़ी में आगे 2 पुरुष एवं पीछे की सीट पर एक महिला बैठे है। जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस रखी है, जो चरस बैचने के लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उनका नाम पता पूछा तो आमिर कुरैशी पिता उनकी पहचान अब्दुल हादी कुरैशी (52) निवासी म.न 1634 गुरूनानक कालोनी कांजीकैम्प थाना हनुमानगंज भोपाल, प्रतीक मिश्रा पिता अवधेश प्रताप मिश्रा (36) निवासी म.न 86 भेल नगर अयोध्या बायपास रोड थाना पिपलानी और जाहिदा कुरैशी पति आमिर कुरैशी (48) के रूप में हुई। तीनो आरोपीगणों के कब्जे से मिली कार में तलाशी लेने पर 8 किलो 400 ग्राम चरस, कीमती लगभग 8 करोड़ 40 लाख, दो लाख रुपये नगदी एवं 5 मोबाईल फोन एवं एक चार पहिया स्कोडा वाहन कुल कीमती लगभग 8 करोड़ 60 लाख रुपये का जप्त कर तीनो को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना क्राइम ब्रांच ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में गिरफ्ताशुदा आरोपियों से चरस लाने के संबंध में पूछताछ के आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है।
Related Posts
Add A Comment