आज के दौर में देखा जा रहा है कि पुरानी फिल्मों के सीक्वल या उनके तीसरे-चौथे पार्ट को बनाए जाने के लिए फिल्ममेकर्स में एक तरह से होड़ सी मच गई है। एक दिन पहले 90 के दशक में आने वाली शाह रुख खान की कल्ट मूवी बाजीगर के सीक्वल को लेकर फिल्म निर्माता की तरफ से कन्फर्मेशन आया था और अब हिंदी सिनेमा की सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी धमाल 4 (Dhamaal 4) को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है।
जिसको धमाल के मानव यानी अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने दिया है। फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दे डाली है। आइए जानते हैं कि जावेद ने क्या कहा है।
जल्द शुरू होगी धमाल 4 की शूटिंग
धमाल बॉलीवुड की उन फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसके किरदार कल्ट हैं और ऑडियंस इसे आज भी देखना पसंद करती है। ऐसे में अब जब इसकी चौथी किस्त को लेकर कोई अपडेट सामने आएगा तो यकीनन तौर पर उस पर चर्चा होनी तो बनती है।
इस तरह से जावेद जाफेरी ने धमाल 4 की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि साल 2026 में धमाल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकता है।
अजय देवगन होंगे धमाल 4 का हिस्सा
निर्देशक इंदर कुमार के डायरेक्शन में साल 2007 धमाल को पहली बार बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इसके बाद 2011 में धमाल का सीक्वल आया और उसने भी फैंस को खूब हंसाया। इसके बाद 2019 में धमाल की तीसरी किस्त आई,
जिसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जैसे कलाकारों की एंट्री हुई। आलम ये रहा कि टोटल धमाल भी सुपरहिट रही। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि अजय देवगन धमाल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे और वह पार्ट 4 में भी नजर आएंगे।
Related Posts
Add A Comment