मुंबई । शिवसेना (उद्धव ) ने चुनाव से पहले सामना अखबार में एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें लिखा है, मशाल आएगा, महाराष्ट्र में कुटुंब प्रमुख का नेतृत्व आएगा। इस विज्ञापन में उद्धव ठाकरे को कुटुंब प्रमुख के रूप में दिखाया गया है, जिससे साफ होता है कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी जता रही है। इससे महाविकास अघाड़ी के अंदर मतभेद और बढ़ने की संभावना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह मशाल पर निशाना साधा और कहा कि यह मशाल केवल लोगों के घरों में आग लगाने का काम कर रही है। शिंदे ने यह भी आरोप लगाया कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) मुस्लिम वोट बैंक को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है, जो जल्द ही टूट सकता है। शिंदे का बयान ठाकरे की पार्टी और उनके चुनावी रणनीति पर एक सीधा हमला था।
Related Posts
Add A Comment