जम्मू । जम्मू-कश्मीर के सोपोर स्थित राजपुरा के ऊपरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। इससे पहले सोपोर के सागीपोरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रामपुर जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से सुरक्षाबलों का जॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है।
Related Posts
Add A Comment