नूंह। हरियाणा के नूंह जिले के अलावलपुर गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपनी मां रुखसाना (45) को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, युवती ने पहले तो अपनी मां को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहाश किया। बेहोश होने पर आशिक के साथ संबंध बनाए। इसी बीच मां के होश में आने पर मां ने विरोध किया तो बेटी, उसके प्रेमी और उसके साथी ने मिलकर घर में रखे तकिया से गला दबा कर रुखसाना की हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद दोनों युवक वहां से चले गए। मामले को दबाने के लिए बेटी ने अपनी मौसी को फोन कर मौत की खबर देकर उसे एक हादसा बता दिया। परिवार के लोग जब घर पर आए तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। मृतिका रुखसाना के देवर नोमान की शिकायत पर पुलिस ने अलालपुर गांव के रहने वाले जावेद और उसकी प्रेमिका मुस्कान तथा दो तीन अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। नोमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बड़ा भाई इजहार ट्रक ट्राइवर है। उसकी एक बेटी मुस्कान है,जिसकी उम्र 20 वर्ष है। पांच साल पहले पहले मुस्कान की शादी समीप के गांव मलाई में की गई थी। शिकायत में बताया कि गांव के ही जावेद से मुस्कान के साथ अवैध संबंध थे। इस बारे में कई बार आरोपी के परिजनों से शिकायत भी की गई। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। तीन-चार अक्टूबर की रात को जावेद उसके दो -तीन साथियों ने मुस्कान के साथ मिलकर रुखसीना की हत्या कर दी।
Related Posts
Add A Comment