मुंबई । रवींद्र जडेजा की जबरदस्त गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां मेहमान टीम न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रनों पर ही समेट दिया। इस प्रकार भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए 147 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला है। इस मैच में तीसरे दिन 171 रनों पर 9 विकेट से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम 174 रन ही बना पायी। इससे पहले मेहमान टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे जबकि मेजबान भारतीय टीम ने 263 रन बनाकर 28 रनों से बढ़त हासिल की थी।
भारतीय टीम इस सीरीज में पहले दो मैच हारी है और सीरीज में 2-0 से पीछे है। इस मैच में टॉस जीतकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत की ओर से जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट और वाशिंगटन सुंदर के 4 विकेट लेकर कीवी टीम को 235 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद शुभमन गिल के 90 रन और ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारी की सहायता से 263 रन बना लिए। जडेजा ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर कीवी टीम की बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया।
मुंबई टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए अब भरतीय टीम को 147 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला है। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में भी आर अश्विन के साथ मिलकर घातक गेंदबाजी कर मेहमान टीम को कोई अवसर नहीं दिया।
Related Posts
Add A Comment