गुरुग्राम। दीपावली की रात पटाखों से लगी आग की 57 घटनाएं सामने आईं, जिसमें आठ लोग झुलस गए और छह वाहन जलकर कबाड़ हो गए। आग की घटनाओं से लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी की जान जाने की खबर नहीं है। गुरुग्राम के अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि झुलसे लोगों में से पांच का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है।
गुरुग्राम अग्निशमन विभाग ने समय पर आग पर काबू पाने के लिए विशेष तैयारियां की थीं। उपनिदेशक ने बताया कि दीपावली की रात सुरक्षा के मद्देनजर शहर के दस स्थानों पर दमकल वाहन तैनात किए गए थे, जिससे आग लगने की घटनाओं को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान पहुंचा है। वाहन जलने के अलावा कई रिहायशी और व्यावसायिक भवनों में भी नुकसान हुआ है। गुरुग्राम में दीपावली की रात हुई आगजनी की घटनाओं ने एक बार फिर पटाखों के सुरक्षित उपयोग और आग से बचाव के उपायों की जरुरत को रेखांकित किया है। अग्निशमन विभाग ने जहां मुस्तैदी से हालात पर काबू पाया, वहीं प्रशासन लोगों को भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है।
Related Posts
Add A Comment