मुंबई, महाराष्ट्र में महायुति सरकार ने लाड़ली बहन योजना की लाभार्थियों को दिवाली पर 3000 रूपये तक बोनस देने की घोषणा की है। महायुति सरकार जुलाई महीने से राज्य में लाड़ली बहन योजना में महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा किये जाते हैं। इस योजना की पूरे राज्य में जमकर चर्चा होती दिख रही है। देखा गया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले इस योजना को लेकर महायुति में शामिल तीनों दलों ने जोरदार प्रचार किया। अब खबर सामने आई है कि लाड़ली बहनों की दिवाली और भी मीठी होने वाली है। माना जा रहा है कि लाड़ली बहनों को 3000 रुपये का बोनस मिलेगा।
चूंकि दिवाली अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में है और उससे पहले सभी लाभार्थी लड़कियों और महिलाओं को सरकार की ओर से 3000 रुपये का बोनस मिलेगा। यह राशि 1500 रुपये प्रति हर महीने से अलग से भुगतान की जाएगी। साथ ही कुछ महिलाओं को 2500 रुपये अतिरिक्त दिये जाएंगे। ऐसे में उनको कुल 55 सौ रुपये मिलेंगे।
Related Posts
Add A Comment